• aayushfoundation@navnews.in
Repo Rate Cut: जल्द घटेगी आपके लोन की ईएमआई...रास्‍ता साफ, गोल्डमैन सैक्स ने क्‍यों किया दावा?

Repo Rate Cut: जल्द घटेगी आपके लोन की ईएमआई...रास्‍ता साफ, गोल्डमैन सैक्स ने क्‍यों किया दावा?

20-10-2025

बिजनेस : साल के अंत से पहले ब्याज दर में एक और कटौती की उम्मीद है। गोल्डमैन सैक्स की ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसके अनुसार,जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्‍स) में हालिया सुधार और नियामक ढील के साथ यह कदम कर्ज की मांग में तेजी ला सकता है। इस बात के आसार जताए गए हैं कि भारत जल्द ही अपनी मौद्रिक सख्ती को खत्म करेगा। अगर नीतिगत दरों में कटौती होती है तो उसका ग्राहकों को सीधे फायदा होगा। इससे लोन की ईएमआई घटेगी।

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि उसे साल के अंत से पहले नीतिगत दर यानी रेपो रेट में एक और कटौती की उम्मीद है। उसने यह भी बताया कि हाल ही में जीएसटी को सरल बनाना इस बात का संकेत है कि फिसकल कंसोलिडेशन का चरम दौर बीत चुका है। फर्म का मानना है कि यह घरेलू नियामक ढील के साथ मिलकर क्रेडिट की मांग में धीरे-धीरे सुधार लाएगा।

भारत के इकोनॉम‍िक आउटलुक पर दबाव

गोल्‍डमैन सैक्‍स की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाहरी फैक्‍टर भारत के इकोनॉमिक आउटलुक पर दबाव डाल रहे हैं। इनमें एच-1बी वीजा के लिए अमेरिका में बढ़ी हुई आव्रजन लागत शामिल है, जो भारतीय आईटी सेवाओं को प्रभावित करती है। इसके अलावा, भारतीय सामानों पर अमेरिका की ओर से लगाया गया 50 फीसदी का ऊंचा टैरिफ भी क्रेडिट की मांग को कम कर सकता है। व्यापक आर्थिक अनिश्चितता भी इसमें योगदान दे सकती है।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News