• aayushfoundation@navnews.in
 चिराग बोले-CM के स्वास्थ्य को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष

जो गठबंधन को नहीं संभाल पा रहे, वे बिहार को क्या संभालेंगे?

18-10-2025

नव न्यूज, पटना | बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधा।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में उनको लेकर बहुत ही ज्यादा भ्रम फैलाया जा रहा था। समय पर एनडीए के सहयोगी दलों ने सीट शेयरिंग समेत सब कुछ तय कर लिया, लेकिन इंडिया महागठबंधन में पहले चरण का नामांकन पूरा हो गया, लेकिन अभी तक सीटों की संख्या तक की घोषणा नहीं हुई। ये दर्शाता है कि महागठबंधन में सिर फुटव्वल मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दल एक-दूसरे के सामने प्रत्याशी उतार रहे हैं; जो गठबंधन को नहीं संभाल पा रहे हैं, वे बिहार को क्या संभालेंगे?

मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा

चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा था, लेकिन वे चुनावी सभा कर रहे हैं। महागठबंधन कंफ्यूज गठबंधन है, उन्हें यह नहीं पता है कि किस सीट से कौन प्रत्याशी उतरेगा। एनडीए बड़ी जीत के साथ 14 नवंबर को सरकार बनाएगी। तेजस्वी यादव सबको रोजगार देने की बात कर रहे हैं। पहले वे सबको टिकट तो दे दीजिए, उसके बाद नौकरी देने की बात कीजिएगा, क्योंकि जो टिकट नहीं दे पा रहे हैं, वे बिहार की बात कर रहे हैं।

अमित शाह द्वारा नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री चुनने की बात कहने पर चिराग पासवान ने कहा कि अमित शाह ने सामान्य प्रक्रिया की बात की है। जीते विधायक अपने नेता को चुनते हैं। एनडीए गठबंधन में मुख्यमंत्री चुनने की यही प्रक्रिया होती है। अमित शाह ने कोई नई बात नहीं कही है, जो होता है, वह बात कही। पांच दलों का गठबंधन है; जितने विधायक जीतकर आएंगे, वे स्वयं अपना नेता चुनेंगे।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News