Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर तो 2 नवंबर को पटना में रोड शो, पीएम मोदी के लिए NDA का ग्रैंड प्लान
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ने अपना ग्रैंड प्लान तैयार कर लिया है। पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को होने वाला है, और इससे पहले बीजेपी अधिक से अधिक मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाना चाहती है। इसके लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह, और जेपी नड्डा सहित बीजेपी के बड़े नेता बिहार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
पीएम मोदी के प्रचार की शुरुआत और आगामी कार्यक्रम
24 अक्टूबर को, प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से 'मिशन बिहार' का आगाज़ किया था। उन्होंने बेगूसराय में भी एक जनसभा को संबोधित किया।30 अक्टूबर को उनका दूसरा बिहार दौरा प्रस्तावित है। इस दिन, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद संजय जायसवाल से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियों को संबोधित करेंगे। मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में उनकी जनसभा की तैयारी चल रही है।
पटना में पीएम मोदी का रोड शो और रैलियां
2 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी पटना में एक विशाल रोड शो करेंगे। बीजेपी ने इस रोड शो के लिए रूट प्लान भी तैयार कर लिया है। रोड शो के जरिए पटना की सभी 14 विधानसभा सीटों बांकीपुर, पटना साहिब, दीघा, कुम्हरार, मनेर, बिक्रम, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, फतुहां, फुलवारी, मसौढ़ी, दानापुर और पालीगंज के लिए एक साथ पीएम मोदी बड़ा संदेश देने की तैयारी में हैं। इस रोड शो के जरिए वो बिहार की जनता से सीधे-सीधे रूबरू होंगे।
धर्मेंद्र प्रधान ने लिया पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी का जायजा
बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ मिलकर रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि 2 नवम्बर को ही पीएम मोदी दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे। ये जनसभाएं नवादा और आरा में होंगी। बीजेपी का दावा है कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार 20 साल के बहुमत का रिकॉर्ड तोड़कर बनेगी। मोदी और अमित शाह अपनी चुनावी रैलियों में इस लक्ष्य का ऐलान कर चुके हैं। हाल ही में, प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' के 127वें एपिसोड की शुरुआत बिहार के महापर्व छठ की चर्चा के साथ की थी। उन्होंने इस पर्व को प्रकृति, संस्कृति और एकता का प्रतिबिम्ब बताया।
