• aayushfoundation@navnews.in
Bihar Politics: 'बिहार को सोने की लंका...', लालू के लाल तेजस्वी पर PK का सियासी अटैक

Bihar Politics: 'बिहार को सोने की लंका...

24-10-2025

नव न्यूज | जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार की देर शाम बरौली बाजार में रोड शो के दौरान प्रेस वार्ता में कहा कि तेजस्वी यादव अब बिहार को ‘सोने की लंका’ बना देने की बातें भी कर सकते हैं।

प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि पिछले 78 वर्षों में केवल 26 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली, जिसमें राजद की 18 साल की सरकार में रोजगार नहीं दिए जा सके।


उन्होंने कहा कि अब घर-घर सरकारी नौकरी देने की बातें कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, लेकिन लोग अब इनके झांसे में नहीं आएंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एनडीए को हटाने और जंगलराज वापस नहीं लाने के लिए तैयार है। बिहार में अब जन सुराज की नई व्यवस्था स्थापित होगी।

किशोर ने कहा कि जो प्रवासी बिहार लौट रहे हैं, वे जन सुराज की सरकार बनाने का संकल्प लेकर आए हैं, इसलिए सरकार डर रही है और ट्रेनें रोकी जा रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब बिहार में सुधार के लिए वोट दें, ताकि किसी को रोज़गार के लिए बाहर न जाना पड़े।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News