Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
Bihar Election: बिहार चुनाव से पहले नया चोला पहनने लगे नेता, तीन चरणों में बदल जाती है राजनीतिक आस्था
कुछ दलीय प्रत्याशियों की आस्था और वैचारिकता का डगरा का बैगन हो जाना विधानसभा के इस चुनाव का कोई खास मुद्दा नहीं है। यह चिंता भी नागरिकों की ही है, जिनके पारदर्शिता से जुड़े प्रश्न राजनेताओं के स्वार्थ के गुच्छे बन गए हैं।
विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के कुछ माह पहले से ही राजनीतिज्ञों की मेढक कूद और आस्था के कायांतरण का नट करतब और उस पर गड़गड़ ढोल लगातार जारी है। तालियों के साथ स्वागत और मीडिया में अचूक अवसर प्राप्त कर लेने की मुस्कुराहट वाली तस्वीरें भी।
शंभू पटेल : जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव अब कांग्रेस में। l
रामचंद्र सदा : पूर्व विधायक, लोजपा, भाजपा और वीआइपी के बाद फिर जदयू में। l
डॉ. रविंद्र चरण यादव: पूर्व मंत्री, भाजपा छोड़ कांग्रेस में। l
अली अनवर अंसारी : जदयू से राज्यसभा के पूर्व सदस्य अब कांग्रेस में। l
फराज फातमी : जदयू के पूर्व विधायक राजद में।
अमरनाथ गामी : राजद के पूर्व विधायक भाजपा में।
विनोद कुमार सिंह : जदयू के पूर्व विधान पार्षद अब कांग्रेस में। l
खगड़िया जिला में लोजपा (आर)के 38 नेताओं ने छोड़ा दल। l
गया जिला से हम के दर्जन भर नेता गए जनसुराज पार्टी में
चुनाव से चुनाव तक पाला बदल के तीन चरण
विधायक बनते ही बसपा और लोजपा के टिकट पर जीते क्रमश: जमा खान और राजकुमार सिंह के अलावा निर्दलीय विजयी रहे सुमित कुमार सिंह जदयू के साथ हो लिए।
सरकार बदलने पर जनवरी 2024 में सरकार के करवट बदलने के समय राजद विधायक संगीता कुमारी, नीलम देवी, चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम सिद्धार्थ सौरव एनडीए के साथी हो गए।
विधायक बनने हेतु राजद विधायक विभा देवी के साथ प्रकाश वीर और भरत बिंद भी एनडीए के हो चुके हैं। तेजप्रताप अलग राह पकड़े हुए हैं। जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार राजद में जा चुके हैं।
