• aayushfoundation@navnews.in

416 साल पुरानी अंगूर की बेल का विश्व रिकॉर्ड

12-11-2025

पूर्वी तिब्बत में जुओबा गाँव में 416 साल पुरानी अंगूर की बेल मिली है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सबसे पुरानी जंगली जीवित बेल के रूप में मान्यता दी है।

​यह बेल लगभग 8 मीटर ऊंची है। इसके तने का व्यास 67 सेंटीमीटर और ज़मीनी घेरा 209 सेंटीमीटर है। इसकी खोज चांगदू शहर के प्राचीन वृक्ष सर्वेक्षण के दौरान हुई थी और बाद में चीन के साउथवेस्ट फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इसकी आयु की पुष्टि की। यह बेल चार शताब्दियों से तेज हवा और पाले झेल रही है और अब तक की सबसे पुरानी बेल, स्लोवेनिया की 'ओल्ड वाइन' से भी पुरानी है। यह बेल इतिहास की जीवंत गवाही बन गई है।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News