• aayushfoundation@navnews.in

10-12वीं के डमी प्रवेश पत्र में आजतक सुधार का मौका

18-11-2025

​पटना। बिहार बोर्ड ने बीबॉस (बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा) 10-12वीं की परीक्षा के लिए डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। डमी प्रवेश पत्र 10-12वीं की कक्षाओं की जून और दिसंबर (सत्र) 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का है।

​इस प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि हो तो संबंधित अभ्यर्थी मंगलवार (18 नवंबर) तक ऑनलाइन सुधार करा सकते हैं। अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट bbo https://www.google.com/search?q=seonline.com पर जाकर 10वीं और intermediate.biharboardonline.com पर 12वीं का डमी प्रवेश पत्र देख सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन डाटा के आधार पर छात्र-छात्राओं का डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

​कोऑर्डिनेटर को निर्देश दिया है कि बिहार बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी एवं पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉग-इन करने के बाद अपलोड डमी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर अभ्यर्थी को हस्तगत करेंगे।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News