Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
इंडोनेशियाः मस्जिद में धमाका, 55 घायल
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार की नमाज के दौरान हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट हुए। धमाके में 55 लोग घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमारा मानना है कि ये एक हमला हो सकता है। हमने एक संदिग्ध हमलावर की पहचान की है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जकार्ता के उत्तरी केलापा गाडिंग इलाके में नौसेना परिसर के अंदर स्थित सरकारी हाई स्कूल, एसएमए 27 स्थित मस्जिद में जिस समय धर्मोपदेश शुरू हुआ, उसके ठीक बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए।
