• aayushfoundation@navnews.in

घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने पिछले महीने 43,465 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

08-12-2025


 मुंबई : निवेश प्रवाह में लगातार बढ़ोतरी और बाजार भावना में सुधार के चलते म्यूचुअल फंड्स ने पिछले महीने अपनी शेयर खरीदारी में तेज बढ़ोतरी की है। सेबी से मिले डाटा के मुताबिक, नवंबर में म्यूचुअल फंड्स ने 43,465 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है, जो इसी वर्ष अक्टूबर के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है।

 मार्केट डाटा से पता चलता है कि फंड हाउस लगातार खरीददार रहे हैं। केवल दो दिन उन्होंने 2,473 करोड़ रुपये की निकासी की है। म्यूचुअल फंड की मजबूत और लगातार खरीदारी ने पूरे बाजार की भावना को बेहतर बनाने में मदद की और प्रमुख सूचकांकों की बढ़त में योगदान दिया। जब शेयरों में निवेश बढ़ा तो म्यूचुअल फंड डेट श्रेणी में बड़े बिकवाल बन गए। डाटा के अनुसार, नवंबर में डेट फंड्स से कुल 72,201 करोड़ रुपये की निकासी की गई, जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा 12,771 करोड़ रुपये था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के डाटा के मुताबिक, अक्टूबर में एसआईपी के जरिये निवेश 29,529 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया, जो सितम्बर में 29,361 करोड़ रुपये था। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में छोटी अवधि के उतार-चढ़ाव के बावजूद लगातार निवेश अनुशासित निवेशक व्यवहार को दर्शाता है। इस लगातार योगदान ने उद्योग के कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) को बढ़ाने में मदद की है। साथ ही शेयर बाजार को जरूरी समर्थन देना जारी रखा है।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News