बैठक के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'जहां रिपोर्ट और परफॉर्मेंस मजबूत है, वहां मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका दिया जाएगा. वहीं, जहां एंटी-इनकंबंसी या अन्य दिक्कतें सामने आई हैं, उन सीटों पर नए विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. हमारा फोकस है कि महिलाओं और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले.'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल इस बैठक के बाद कहा कि राज्य चुनाव समिति 243 सदस्यीय विधानसभा में अपनी मौजूदा 60 सीटों को लेकर चर्चा की है। पार्टी वर्ष 2020 के चुनावों में 110 सीट पर चुनाव लड़ी थी,जिनमें से 75 पर पार्टी को जीत मिली थी। इसमें जिन उम्मीदवारों का प्रदर्शन अच्छा रहा है और जिनका कोई मजबूत विरोधी नहीं है, पार्टी उनको दूसरी बार भी मौका देगी। लेकिन जिनके नाम पर विरोध है और उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। पार्टी उनको नए चेहरों से बदलने का फैसला लिया है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी इस दफा महिलाओं और युवाओं का विशेष रूप से प्राथमिकता देगी।
दिल्ली में होगा अन्तिम फैसला
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयानों के बाद पार्टी में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई। पार्टी हर दूसरे नाम पर चर्चा चल रही है। बहरहाल पार्टी वर्ष 2025 में कई सीनियर नेताओं के नाम काटने का मन बना लिया है। पार्टी कई लोगों को अधिक उम्र होने के कारण नाम काट रही है तो कई के नाम उनके प्रदर्शन ठीक नहीं रहने के कारण काटा रही है। कुछ सीनियर नेता के नाम पार्टी के सीनियर नेता से संबंध ठीक नहीं रहने के कारण कट रहा है। बीजेपी सबसे ज्यादा चंपारण में पुराने चेहरा के बदले नया चेहरा उतारने का मन बनाया है। प्रदेश चुनाव समिति की ओर से 21 पुराने चेहरों के बदने नए चेहरा मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है। पार्टी हाई कमान को अब इसपर अन्तिम फैसला लेना है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस चुनाव में दो पूर्व सांसदों को भी मौका दे सकती है।