• aayushfoundation@navnews.in
Business

इलेक्ट्रिक स्कूटी का काट दिया 20.74 लाख का चालान

09-11-2025

नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने इलेक्ट्रिक स्कूटी का चालान काट दिया। चालान का फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो चालान की धनराशि 20.74 लाख रुपये देख हर कोई हैरान रह गया। पुलिस ने तर्क दिया कि चालान में जुर्माने की असली रकम चार हजार रुपये है, लेकिन चालान करने वाले उप निरीक्षक गलती से धनराशि के बीच में एमवी एक्ट लिखना भूल गए। चालान में धनराशि को संशोधित करा दिया गया है।

अनमोल सिंघल चार नवंबर की शाम इलेक्ट्रिक स्कूटी विडा से कहीं गए थे। चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक नवाब सिंह ने उन्हें रोक लिया। तीन सवारी देख उन्होंने दस्तावेज मांगे। स्कूटी सवार दस्तावेज नहीं दिखा पाया। उसने हेलमेट भी नहीं पहना था। उपनिरीक्षक ने चालान कर स्कूटी को सीज कर दिया। शनिवार को स्कूटी पर किए गए चालान की प्रति इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। इस पर चालान की धनराशि 20.74 लाख रुपये लिखी थी।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News