• aayushfoundation@navnews.in

पहली छमाही में 2.98 लाख करोड़ रुपये के घरों की बिक्री

11-11-2025

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2025) के दौरान देश के सात प्रमुख शहरों में 2.98 लाख करोड़ रुपये के घरों की बिक्री हुई है। इसमें पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले सात प्रतिशत की वृद्धि रही है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट एनराक की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि बेहतर मूल्य के कारण पूरे वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 19 प्रतिशत बढ़कर 6.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।


रिपोर्ट के अनुसार, पहली छमाही के दौरान देश के सात प्रमुख शहरों में 1.93 लाख घरों की बिक्री हुई है। पिछले वर्ष समान अवधि में 2.79 लाख करोड़ रुपये के 2.27 लाख घरों की बिक्री हुई थी। रियल एस्टेट कंसल्टेंट ने औसत कीमतों और अपार्टमेंट के औसत आकार को ध्यान में रखते हुए कुल बिक्री मूल्य का अनुमान लगाया है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान सात प्रमुख शहरों में 5.59 लाख करोड़ रुपये के 4,22,765 घरों की बिक्री हुई थी। एनराक के कार्यकारी निदेशक प्रशांत ठाकुर का कहना है कि बीते वित्त वर्ष में घरों की बिक्री शिखर पर पहुंच गई थी। लेकिन इस वर्ष विभिन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण घरों की बिक्री में कमी आई है। बेहतर मूल्य के कारण पूरे वित्त वर्ष घरों की बिक्री का कुल मूल्य पिछले वर्ष से अधिक रह सकता है।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News