Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
अबतक 127 करोड़ रुपये जब्त
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अब तक 127 करोड़ से अधिक की नकदी और सामान जब्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थों के साथ मुफ्त में बांटी जाने वाली सामग्रियां जब्त की गई हैं।
बिहार के सीईओ विनोद सिंह गुंजियाल ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 3.02 लाख नकद, 39.75 लाख की शराब, 133.84 लाख के ड्रग्स एवं नशीले पदार्थ, 1.76 करोड़ के मुफ्त बीज एवं अन्य वस्तुएं जब्त की गई। कुल 3 करोड़ 52 लाख 93 हज़ार की नकद और सामान जब्त किये गए हैं।
ग़ौरतलब है कि बिहार चुनाव घोषणा के बाद लगी आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों ने जांच-पड़ताल तेज़ कर दी थी।
