Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
पहली बार 100 फ़ीसदी बूथों पर वेबकास्टिंग हुई
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के कई नव प्रयासों की वजह से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। पहली बार विधानसभा चुनाव में 100 फ़ीसदी बूथों पर वेबकास्टिंग कराई गई।
हर बूथ पर दो-दो कैमरे लगाए गए, जिससे आयोग के मुख्यालय और निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालयों से बूथों की सीधी मॉनिटरिंग की गई। इसके साथ ही पहली बार नक्सल प्रभावित 1592 मतदान केंद्रों को बदला नहीं गया। इनसे जुड़े मतदाताओं ने अपने घर पर ही मतदान किया। पहली बार मतदान कर्मियों को किसी बूथ पर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा लेने की ज़रूरत नहीं पड़ी। केंद्रों पर मोबाइल जमा कराने, ईवीएम में रंगीन बैलेट पेपर का इस्तेमाल और उम्मीदवारों के रंगीन फोटोग्राफ के अलावा ईवीएम ले जाने के लिए जीपीएस लगे वाहनों का इस्तेमाल आदि नए प्रयोग किए गए।
