• aayushfoundation@navnews.in
Women's World Cup Final: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच पर मंडरा रहा बारिश का संकट, चौंकाने वाली डिटेल्‍स आईं सामन

Women's World Cup Final: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच पर मंडरा रहा बारिश का संकट, चौंकाने वाली डिटेल्‍स आईं

01-11-2025

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बार दुनिया एक नई टीम को वर्ल्‍ड चैंपियन बनते हुए देखेगी।

हालांकि, टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस को मौसम की चिंता सताई जा रही है। नवी मुंबई में मैच के दिन बारिश होने की प्रबल संभावना है। महाराष्‍ट्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई और अन्‍य आस-पास के क्षेत्रों में बारिश या आंधी-तूफान की उम्‍मीद बनी हुई है।

मैच के दिन बारिश की संभावना

एक्‍यूवेदर के मुताबिक शनिवार को 86 प्रतिशत बारिश की संभावना है। मैच के दिन यानी रविवार को 63 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। याद हो कि डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पहले ही एक मैच रद होते हुए देख चुका है। बारिश के कारण यहां भारत और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला रद हो गया था।

क्‍या रिजर्व डे है?

आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व रखा है। इसका मतलब है कि अगर रविवार को बारिश के कारण खेल नहीं होता है तो सोमवार को इसे पूरा किया जाएगा। वैसे, मौसम की चेतावनी सोमवार के दिन भी डरा रही है। एक्‍यूवेदर की मानें तो सोमवार को 55 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।

अगर बारिश से धुला मैच तो...

बता दें कि अगर बारिश के कारण रविवार और सोमवार दोनों दिन मुकाबला नहीं हो सका तो फिर ट्रॉफी दोनों टीमें शेयर करेंगी। यानी भारत और दक्षिण अफ्रीका संयुक्‍त चैंपियन कहलाएंगी। वैसे, यह नतीजा कोई क्रिकेट फैन देखना नहीं चाहेगा। क्रिकेट फैंस दुआ करेंगे कि इंद्रदेव मैच पूरा होने दें ताकि दुनिया एक नया चैंपियन देख सके।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News