• aayushfoundation@navnews.in
चेन्नई: हवा में था विमान तभी विंडशील्ड में आई दरार, सभी 76 यात्रियों के साथ सुरक्षित लैंडिंग.

चेन्नई: हवा में था विमान तभी विंडशील्ड में आई दरार, सभी 76 यात्रियों के साथ सुरक्षित लैंडिंग

11-10-2025

नव न्यूज,  पटना | कई यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाले एक एयरक्राफ्ट की विंडशील्ड अचानक से टूट गई। पायलट ने लैंडिंग से पहले इसपर गौर किया और एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया।

हादसे के दौरान विमान में 76 यात्री सवार थे। विमान ने शनिवार को मदुरई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लैंडिंग से ठीक पहले पायलट की नजर सामने लगे शीशे पर गई, जो चिटका हुआ था। पायलट ने फौरन इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी।

ATC की मदद से लैंड हुआ विमान

सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर फौरन एक्टिव हो गया। सभी ने जरूरी सहायता देते हुए प्लेन को एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करवाया। यह एक प्राइवेट एयरलाइन का विमान था।

प्लेन की वापसी रद

प्लेन लैंड होने के बाद यात्रियों की जान में जान आई। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से नीचे उतारा गया और विमान की विंडशील्ड बदली गई। हालांकि, विंडशील्ड कैसे टूटी? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं, विमान को वापस मदुरई पहुंचना था, लेकिन इस हादसे के बाद विमान की वापसी रद कर दी गई। 

Follow us on social media

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News