• aayushfoundation@navnews.in

वैभव ने 32 गेंदों पर जड़ा टी-20 शतक

15-11-2025

युवा प्रारंभिक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए, जिनकी पारी को भारत-ए व एशिया कप राइजिंग स्टार्स के मैच में शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात की 148 रन से हराया। सूर्यवंशी ने 42 गेंद में 11 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 144 रन बनाए।

​कप्तान जितेश शर्मा ने 32 गेंद में 83 रन का योगदान दिया जिसकी मदद से भारत-ए ने 20 ओवरों में 297 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। यूएई के लिए मध्यमक्रम के बल्लेबाज शोएब खान ने 41 गेंद में 63 रन बनाए। एशिया कप राइजिंग स्टार्स मुकाबले का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है।

​सूर्यवंशी ने रिषभ पंत की बराबरी की जिन्होंने 2018 में हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध दिल्ली के लिए 32 गेंद में सैकड़ा जड़ा था। किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टी-20 शतक का रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात के अभिषेक शर्मा और गुजरात के डार्विल पटेल के नाम है। दोनों ने सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2024-25 में 28 गेंद में शतक जमाया था।

​आईपीएल 2025 में पदार्पण करने वाले सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के विरुद्ध राजस्थान रायल्स के लिए 38 गेंद में 101 रन बनाए थे। उन्होंने 35 गेंदों में शतक जमाया जो टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक है। सूर्यवंशी ने नमन (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 168 रन जोड़े।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News