Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
जिंबाब्वे ने टी-20 में श्रीलंका पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत
रावलापिंडी : कप्तान सिकंदर रजा की शानदार बल्लेबाजी और तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस की बदौलत जिंबाब्वे ने गुरुवार को त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका पर 67 रन से अपनी सबसे बड़ी टी-20 जीत हासिल की। सीरीज में श्रीलंका का यह पहला मैच था और उसकी टीम आखिरी गेंद पर 95 रन पर आलआउट हो गई। इवांस ने दो रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले जिंबाब्वे की टीम ने आठ विकेट पर 162 रन बनाए। कप्तान रजा ने 47 रन और ब्रायन बेनेट ने 49 रन की पारी खेली। बेनेट ने रजा के साथ मिलकर 61 रन की साझेदारी की। जवाब में श्रीलंका के पद्मम निसंका पांच गेंदों में बिना खाता खोले लौट गए और कुसल परेरा भी सस्ते में आउट हो गए। पावरप्ले के अंदर ही श्रीलंका का स्कोर 25/2 हो गया। कप्तान दासुन शनाका (34) रन श्रीलंका के उन खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया। त्रिकोणीय सीरीज से पहले वह पाकिस्तान से वनडे सीरीज 3-0 से हार गई थी। श्रीलंका का अगला मुकाबला शनिवार को पाक से होगा।
