• aayushfoundation@navnews.in

पाक सरकार के खिलाफ फूटा 'जेन-जी' का गुस्सा

07-11-2025

नेपाल के बाद अब पाकिस्तान की नई पीढ़ी यानी 'जेन-जी' सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में छात्र शिक्षा में सुधार और फीस बढ़ोत्तरी को लेकर इस बार आर-पार के मूड में हैं। छात्रों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाक सरकार के खिलाफ युवाओं में भारी गुस्सा है। छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन अब आजादी, आर्थिक राहत और पाकिस्तानी राज्य की कथित शोषण नीतियों के व्यापक विरोध में बदल गया है। बड़े पैमाने पर पीओके के आम लोग भी इस विरोध-प्रदर्शन को समर्थन दे रहे हैं। उनका आरोप है, पाक सरकार जानबूझकर पीओके के लोगों के हकों को छीन रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार आंदोलन की चिंगारी 30 अक्तूबर को पीओके के विश्वविद्यालय से भड़की। मुजफ्फराबाद में करीब 500 'जेन-जी' छात्रों ने प्रशासन भवन की ओर मार्च किया। 'फीस नहीं, आजादी !' के नारे लगाए।।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News