• aayushfoundation@navnews.in

A320 श्रृंखला के 323 विमानों में सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन पूरा

01-12-2025


नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रविवार को कहा कि गंभीर सौर विकिरण के कारण प्रभावित देश की तीन प्रमुख विमानन कंपनियों - इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस के 323 परिचालनरत A320 श्रृंखला के विमानों में आवश्यक सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का काम पूरा कर लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि उड़ान नियंत्रण से संबंधित समस्या के समाधान के लिए 338 विमानों में से 323 में सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन पूरा हो चुका है। इनमें इंडिगो (200), एअर इंडिया (113) और एअर इंडिया एक्सप्रेस (25) के विमान शामिल हैं। इंडिगो ने अपने सभी 200 परिचालनरत ए320 श्रृंखला के विमानों का अपग्रेडेशन पूरा कर लिया है।

एअर इंडिया के 113 विमान प्रभावित हुए थे और उनमें से परिचालन में मौजूद 100 विमानों का अपग्रेडेशन किया जा चुका है, जबकि चार विमान अभी भी रखरखाव के अधीन हैं और नौ विमानों में मॉडिफिकेशन (सुधार) की कोई आवश्यकता नहीं है। एअर इंडिया एक्सप्रेस के 23 विमानों में सॉफ्टवेयर अपग्रेड किया जा चुका है और दो विमान रखरखाव के अधीन हैं। एक्स पर एक पोस्ट में एअर इंडिया ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हम यूरोपीय संघ विमान सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरे बेड़े को कवर कर लेंगे। सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।”

बता दें कि शनिवार को गंभीर सौर विकिरण के कारण लोकप्रिय एयरबस A320 श्रृंखला के विमानों में सॉफ्टवेयर खराबी का खतरा बढ़ गया था। इससे उड़ान नियंत्रण से जुड़े अहम डाटा प्रभावित हो सकते थे। इसके बाद कंपनी ने दुनियाभर में संचालित करीब छह हजार विमानों के सॉफ्टवेयर अपडेट को निर्देश जारी किया और अस्थायी रूप से इनको उडान पर रोक लगा दी थी।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News