Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
31 करोड़ की ठगी में सिंगापुर के राजेश रोथरा को किया गिरफ्तार
सीबीआई ने 31.60 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड में सिंगापुर निवासी राजेश बोथरा को गुरुवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित को लखनऊ की कोर्ट में गुरुवार को पेश कर तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सीबीआई लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने उससे नए सिरे से पूछताछ शुरू की है।
लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच में उसके विरुद्ध बैंक फ्रॉड व अन्य ठगी के आठ मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन वह अब तक जांच एजेंसियों के हाथ नहीं लग सका था। आरोपित के दिल्ली के एक प्रतिष्ठित होटल में ठहरे होने की सूचना थी। उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक होटल से गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई के अनुसार धोखाधड़ी का मामला पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शिकायत के बाद सामने आया था, जिसमें फर्स्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एफआइईपीएल) कंपनी के निदेशकों द्वारा लोक सेवकों व अन्य लोगों से 31.60 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है। एफआइईपीएल ने जाली बिल प्रस्तुत करके साख पत्र (लेटर आफ क्रेडिट) की रकम हड़पी थी, जिसमें एफआइईपीएल व राजेश बोथरा की दो कंपनियां फायरवेस्ट व गल्फ डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड शामिल थीं। कंपनी ने विदेशी ऋण प्रबंधन लिमिटेड (एफएफएल) सीमा का लाभ उठाकर धोखाधड़ी की थी। जांच सामने आया कि राजेश बोथरा ने फर्जी बिल उपलब्ध कराए थे।
