• aayushfoundation@navnews.in

दिल्ली में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए खर्च किए जाएंगे 610 करोड़

13-11-2025


सड़कों पर धूल, सही तरह से कचरा निस्तारण नहीं होने से राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। इसके समाधान के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने 610.27 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार की है। इसके अंतर्गत मशीनीकृत सफाई को बढ़ावा देने के साथ ही धूल की समस्या दूर करने के लिए अन्य उपाय किए जाएंगे। बैटरी चालित कूड़ा उठाने वाली मशीन खरीदी जाएगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दी गई है। इसके तहत 106 निर्माण एवं विध्वंस (सीएंडडी) अपशिष्ट संग्रह स्थलों का उन्नयन, सड़क सफाई मशीनों की खरीद व बाजार क्षेत्रों और संकरी गलियों में अपशिष्ट प्रबंधन दक्षता बढ़ाने के लिए बैटरी चालित कूड़ा उठाने वाले वाहनों की तैनाती की जाएगी। जानकारी के अनुसार, 12 एमसीडी जोन लिए 60 मैकेनिकल रोड स्वीपर खरीदे जाएंगे। परियोजना के लिए कुल वित्तपोषण 10 वर्षों में किया जाएगा। पहले वर्ष में सड़क सफाई मशीनों के लिए 42.28 करोड़ रुपये, कूड़ा उठाने वालों के लिए 8.72 करोड़ रुपये और सीएंडडी साइट सुधार के लिए 7.10 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। मंत्री ने कहा, एमसीडी को मशीनों की जियो-टैगिंग सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News