Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
बीते सप्ताह एफपीआइ ने 6,471 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
नई दिल्ली : बीते सप्ताह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआइ) भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध खरीददार रहे हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनपएसडीएल) के डाटा के अनुसार, बीते सप्ताह एफपीआइ ने शुद्ध रूप से 6,476.61 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है। इस खरीदारी के साथ 14 नवंबर तक एफपीआइ की कुल बिक्री घटकर 6092 करोड़ रुपये रह गई है। इस महीने के पहले सप्ताह (3-7 नवंबर) के दौरान एफपीआइ ने 12,569 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी।
डाटा के अनुसार, बीते सप्ताह की खरीदारी के साथ कैलेंडर वर्ष 2025 में एफपीआइ की कुल बिक्री घटकर 1,46,002 करोड़ रुपये रह गई है। इससे पहले अक्टूबर में एफपीआइ ने भारतीय शेयरों में 14,610 करोड़ रुपये की शुद्ध निवेश किया था। जानकारों का मानना है कि महंगाई के आंकड़ों में आई हालिया कमी एफपीआइ और शेयरों के उचित मूल्यांकन एफपीआइ को आकर्षित करने का प्रमुख कारण हो सकता है। जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में एफपीआइ निवेश में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। एफपीआइएनएस के अनुसार, 2025 में एफपीआइ लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इस कारण सितंबर तिमाही में एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में एफपीआइ की हिस्सेदारी घटकर 16.9 प्रतिशत पर आ गई है। यह इसका 15 वर्षों का सबसे निचला स्तर है।
