Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
यमुना के किनारे बनेगा 53 किमी लंबा साइकिल ट्रैक
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वजीराबाद यमुना पुल से एनएच-24 और आगे कालिंदी कुंज बायोवर्सिटी पार्क तक प्रस्तावित 53 किमी साइकिल ट्रैक परियोजना को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस परियोजना पर डीडीए काम कर रहा है। यह साइकिल ट्रैक यमुना के दोनों तरफ बनेगा और संभावित मार्गों से यमुना को पार भी करेगा। इस परियोजना पर सीएम ने विशेष रुचि दिखाई है और कहा कि यह साइकिल ट्रैक दिल्ली के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इससे ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा, कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और शहरी ट्रैफिक का दबाव घटेगा। कहा कि प्रस्तावित साइकिल ट्रैक परियोजना केवल एक परिवहन योजना नहीं, बल्कि दिल्ली के पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सुविधाओं को सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। दिल्ली सचिवालय में इस उच्चस्तरीय बैठक में डीडीए, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग, पीडब्ल्यूडी, रेलवे, ऊर्जा विभाग, दिल्ली जल बोर्ड और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में परियोजनाओं के चरणबद्ध निर्माण, विभागीय समन्वय, स्वीकृतियों की स्थिति और कार्य-योजना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे इस परियोजना को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें और आपसी समन्वय में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरतें।
