• aayushfoundation@navnews.in

प्रधानमंत्री मोदी जी20 में भाग लेने के लिए जोहानिसबर्ग जाएंगे

20-11-2025

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21 से 23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के शहर जोहानिसबर्ग का दौरा करेंगे। यह 'ग्लोबल साउथ' में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी-20 शिखर सम्मेलन होगा। इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी-20 एजेंडे पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे।

प्रधानमंत्री के शिखर सम्मेलन के सभी तीन सत्रों में बोलने की उम्मीद है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी। मंत्रालय के मुताबिक जी20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र 'समावेशी

और सतत आर्थिक विकास, जिसमें कोई पीछे न छूटे: हमारी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण' व्यापार की भूमिका, विकास के लिए वित्तपोषण और ऋण भार पर आधारित होगा।

दूसरा सत्र 'एक मजबूत विश्व - जी20 का योगदान' जो आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु परिवर्तन, न्यायसंगत ऊर्जा परिवर्तन और खाद्य प्रणालियों पर आधारित होगा। तीसरा सत्र 'सभी के लिए एक निष्पक्ष और न्यायसंगत भविष्य' जो महत्वपूर्ण खनिज, सभ्य कार्य और एआई पर आधारित होगा। मंत्रालय के मुताबिक, जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जोहानिसबर्ग में कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News