Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
एक करोड़ 19 लाख के इनामी 41 माओवादी मुख्यधारा में लौटे
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को 41 इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। इन पर एक करोड़ 19 लाख रुपये का इनाम था। समर्पण करने वालों में 12 महिलाएं और 29 पुरुष हैं। इन 41 माओवादियों में पीएलजीए हिंसक दल नंबर-एक के सदस्य, पूरिया कमेटी सदस्य और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सरकार की 'पुनर्वास' नीति उन्हें सुरक्षित, सम्मानजनक और स्वावलंबी भविष्य की राह दिखा रही है। वहीं, एमएमसी (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) जोन में सुरक्षा एजेंसियों को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। टाडा-मलाजखंड एरिया में सक्रिय 20 लाख रुपये के संयुक्त इनामी माओवादी दंपती ने खेरागढ़ पुलिस अधीक्षक के 25 आत्मसमर्पित माओवादी को दिए गए स्मार्टफोन
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला मुख्यालय स्थित पुनर्वास केंद्र में 25 आत्मसमर्पित माओवादियों को मोबाइल वितरित किए गए। आधुनिक तकनीक से जुड़ने से पुनर्वासित युवा आनलाइन शिक्षा, कौशल विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे। शेष पात्र लाभार्थियों को भी जल्द स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे।
समक्ष समर्पण किया। इनमें से 14 लाख रुपये का इनामी धनुष उर्फ मुन्ना और छह लाख रुपये की इनामी रोनी उर्फ तुले शामिल हैं।
