Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
बिहार सरस मेला 12 से 28 दिसंबर तक
जीविका की ओर से आयोजित साल का दूसरा सरस मेला 12 से 28 दिसंबर तक चलेगा। गांधी मैदान के वेटेरिनरी कॉलेज परिसर में यह मेला लगेगा। इस बार मेले में छह सौ ज़्यादा स्टॉल होंगे। अधिकतर स्टॉल ग्रामीण महिला उद्यमियों को दिये जाएंगे। स्टॉलों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस बार मेले में तीन से चार सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। हर स्टॉल पर अग्निशमन यंत्र अनिवार्य होगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों के पेविलियन में 40 से 50 स्टॉल होंगे। समेत बैंक के 40 स्टॉल होंगे।
मेले में आधार बनवाने के लिए भी स्टॉल लगेंगे। मेले में 40 स्टॉल खादी और 70 स्टॉल फ़ोरेस्ट (वन उत्पाद) महिलाओं को दिए जाएंगे। इस बार फूड स्टॉल भी अधिकृत जीविका दीदियों की ओर से संचालित यूनिट स्टॉलों से ही होंगे।
मेला पिछले साल की तुलना में दो दिन अधिक चलेगा। इसके अलावा इस बार फूड सिंडिकेट के यूनिट स्टॉल होंगे। लोग बच्चों को झूलों और मनोरंजन की व्यवस्था रहेगी।
आयोजन
- 70 फ़ीसदी महिला उद्यमियों को मिलेगा मौका
- 25 राज्यों की महिला उद्यमी लगाएंगी स्टॉल
