• aayushfoundation@navnews.in

नगर निगम उपचुनाव : 12 सीटों के लिए 133 नामांकन

11-11-2025

दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर उपचुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आखिरी दिन 132 नामांकन पत्र दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को प्राप्त हुए, जबकि एक नामांकन पत्र पहले ही आयोग को मिल चुका था। ऐसे में 133 नामांकन पत्रों में 59 पुरुष और 74 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं। भाजपा से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता नामांकन के दौरान मौजूद रहे। सीएम रेखा गुप्ता ने तो शालीमार बाग से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करके नामांकन कराया। इसी प्रकार दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा और अन्य मंत्री भी भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन यात्रा में शामिल हुए। आप के 12 प्रत्याशियों के अलावा के मटियामहल से विधायक आले मोहम्मद इकबाल ने अपने पिता शोएब इकबाल की ओर से अलग प्रत्याशी उतारने का समर्थन किया है। इससे आप में बगावत अब चरम पर पहुंच गई है। शोएब इकबाल इस सीट से सात बार बिधायक रह चुके हैं और अब उनके बेटे विधायक हैं। उनका इस सीट पर काफी दबदबा होने से यहां का चुनाव दिलचस्प हो गया है। शोएब ने यहां आल इंडिया फारवर्ड

ब्लाक से मो. इमरान को प्रत्याशी बनाया है।

दिल्ली राज्य चुनाव कार्यालय के अनुसार सर्वाधिक नामांकन नारायणा और शालीमार बाग वार्ड में हुए हैं। यहां पर 15-15 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। अशोक विहार व चांदनी चौक में 14-14 और विनोद नगर, चांदनी महल व संगम विहार वार्ड में 13-13 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। ग्रेटर कैलाश में 10, ढिचाऊ कलां में आठ, मुंडका व द्वारका बी दक्षिणपुरी में छह-छह नामांकन हुए।

15 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। 30 नवंबर को इन सीटों पर मतदान होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी। इस उपचुनाव में 6.83 लाख मतदाता हिस्सा लेंगे, जबकि 580 मतदान केंद्र होंगे। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2022 में एमसीडी के आम चुनाव हुए थे। 250 सीटों में से आप ने 135, भाजपा ने 104 और कांग्रेस ने आठ सीटें जीती थीं, जबकि तीन निर्दलीय जीते थे। आप में दो फाड़ होने से आप के 13 पार्षदों ने नई इंद्रप्रस्थ पार्टी की स्थापना पिछले वर्ष की थी। इस वजह से आप अल्पमत में आ गई थी। अप्रैल 2025 में हुए महापौर के चुनाव में भाजपा का कब्जा हो गया था।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News