Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
11 देशों और 30 राज्यों की पहचान के साथ आज से सजेगा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला
44वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला शुक्रवार से प्रगति मंडप में शुरू होगा।
मेले का औपचारिक उद्घाटन वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद करेंगे।
'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की थीम पर आयोजित हो रहे इस मेले में बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व राजस्थान पार्टनर स्टेट होंगे, जबकि झारखंड को फोकस राज्य का दर्जा दिया गया है।
27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में इस बार 12 देश और 30 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश भाग ले रहे हैं।
मेले का कुल क्षेत्रफल 1.9 लाख वर्ग मीटर रहेगा। 55 सरकारी विभाग एवं केंद्रीय मंत्रालय के अलावा 390 निजी कंपनियां भाग ले रही हैं।
कई साल बाद इस मेले में चीन फिर से हिस्सेदारी कर रहा है तो एक दशक बाद रक्षा मंडप भी देखने को मिलेगा।
प्रगति मंडप में आधुनिक हथियार ही नहीं, प्रशिक्षित डॉग स्क्वाड के करतब भी देखे जा सकेंगे। हालांकि, इस बार भी मेले में अफगानी मेवे नहीं मिल पाएंगे।
मेले के आयोजक भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) के अधिकारियों ने बताया कि पहले पांच दिन व्यापारी दर्शकों के लिए आरक्षित रहेंगे, जबकि शेष नौ दिन आम जनता के लिए रहेंगे।
कई साल बाद में चीन फिर से करेगा हिस्सेदारी, एनसीईआरटी के 55 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे टिकट
पहले पांच दिन व्यापारी दर्शकों के लिए रहेंगे आरक्षित, 19 से आम जनता घूम सकेगी मेला
