• aayushfoundation@navnews.in

बिहार में जीविका दीदियों के खाते में कल पहुंचेंगे 10-10 हजार रुपये

27-11-2025

बिहार सरकार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को 10 लाख और जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजेगी। योजना के तहत अभी तक एक करोड़ 40 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी जा चुकी है। लेकिन, अभी भी बड़ी संख्या में पात्र महिलाओं के खाते में राशि नहीं पहुंची है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि विभिन्न चरणों में 14 दिसंबर तक सभी पात्र जीविका दीदियों के खाते में पैसा भेजने का प्रावधान सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी पात्र जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजना का लाभ मिलेगा। 10 लाख महिलाओं के खाते में 28 नवंबर को 10-10 हजार रुपये भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र की 9.50 लाख एवं शहरी क्षेत्रों की 50 हजार महिलाओं के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेंगे। जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को 10-10 हजार रुपये मिलने के बाद शेष बची लाभार्थियों को भी जल्द 10-10 हजार रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक महीने के अंदर मुख्यमंत्री रोजगार योजना का फार्म भरने वाली सभी महिलाओं को भी पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक सभी महिला लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये मिल जाएंगे। जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को ही अभी तक इसका लाभ मिल पाया है।

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News