Near Janipur Thana, Phulwari Sharif, Patna
मोदी ने पूछा-गेंद क्यों रख ली, हरमन बोलीं-यह मेरे पास रहेगी
आपने मैच की गेंद जेब में क्यों रख ली थी।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की ओर सवाल उछाला। हरमन ने भी इसे फ्रंट फुट पर खेला और कहा- सर, यह भगवान की योजना थी। आखिरी कैच मेरे पास आया। अब यह गेंद हमेशा मेरे पास रहेगी। ऐसे कई रोचक सवाल-जवाब विश्व विजेता भारतीय महिला टीम और पीएम के बीच हुए। इस संवाद का वीडियो प्रधानमंत्री ने गुरुवार को जारी किया।
प्रधानमंत्री आवास पर बुधवार को मुलाकात के दौरान टैटू और त्वचा की देखभाल को लेकर भी चर्चा हुई। बातचीत के वीडियो में हरमनप्रीत ने कहा, मुझे अभी भी याद है जब हम 2017 में आपसे मिले थे। तब हम ट्रॉफी लेकर नहीं आए थे। लेकिन यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि इस बार हम ट्रॉफी यहां लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि हम भविष्य में आपसे बार-बार मिलें तथा आपके साथ बार-बार तस्वीरें लें।
प्रधानमंत्री ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीप्ति शर्मा से उनके हनुमान वाले टैटू के बारे में पूछा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दीप्ति ने जवाब दिया, मुझे खुद से ज्यादा उन पर विश्वास है। जब भी मैं किसी मुश्किल स्थिति में होती हूं तो मैं उनका नाम लेती हूं और मुझे लगता है कि मैं उससे उबर सकती हूं। मुझे उन पर बहुत विश्वास है। मोदी ने पूछा, आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी जय श्री राम लिखा है। दीप्ति ने कहा, हां मैंने ऐसा किया है।
लेकिन जिस क्षण पूरा हॉल ठहाकों से गूंजा, वह तब था जब बल्लेबाज हरलीन देओल ने मोदी से उनकी त्वचा के 'ग्लो' का राज पूछा। मोदी हंसते हुए बोले, मैं इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचत्ता हूं।
