• aayushfoundation@navnews.in

रविवार को रोहिणी आचार्य का एक्स पर किया गया पोस्ट

17-11-2025

​"कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी दी, करोड़ों रुपये लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी। सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं, उनको मैं बोलूँगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएँ, अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वो अपनी या अपनी किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दें।"

​"... सभी बहन-बेटियाँ अपना घर-परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें... मुझसे तो ये गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनों बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली... अपने भगवान, अपने पिता को बचाने"

​शनिवार को रोहिणी का एक्स पर किया गया पोस्ट

​"... एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक माँ को जलील किया गया, गंदी गाली दी गई, मरने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सब का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी... कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ-बाप से बहन को छोड़ आई, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया... मुझे अनाथा बना दिया गया। आप सब मेरे रास्ते कभी न चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा न हो।"

​"के लिए वो कर दिया, जिसे आज गंदा बता दिया गया... आप सब मेरी जैसी गलती, कभी ना करें, किसी के घर रोहिणी जैसी बेटी न हो।"

Share This News On Social Media

Facebook Comments

Related News